बाकल पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, बोले नशेड़ी, अब हम नहीं पियेंगे दारू, नशे में वाहन चलाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

बाकल पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, बोले नशेड़ी, अब हम नहीं पियेंगे दारू, नशे में वाहन चलाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

कटनी। बाकल पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4 असामाजिक तत्वों एवं 2 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया और नशे से तौबा करने की शपथ दिलाते हुए उनसे उठक बैठक लगवाई।
बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया की पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लिमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में बाकल पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं क्षेत्र को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर असामाजिक तत्व रमेश काछी पिता रामदास काछी उम्र 45 साल निवासी ग्राम मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद, किशोरी काछी पिता सोनेलाल काछी उम्र 53 साल निवासी ग्राम मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद, राजकुमार काछी पिता सतैया काछी उम्र 35 साल निवासी मवई (देवरी) थाना स्लीमनाबाद एवं कृष्ण कुमार पिता रामलाल लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बसेहड़ी थान बाकल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से थाना स्तर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 2 शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान किये गये। सड़क हादसों की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी। थाना बाकल पुलिस का उद्देश्य है कि समस्त क्षेत्रवासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए। आमजन से अनुरोध है कि वे कानून का पालन करें, किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि अथवा शराब पीकर वाहन चलाने की घटना की जानकारी तत्काल निकटतम पुलिस थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) पर दें। नागरिकों का सहयोग कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। थाना बाकल पुलिस नागरिकों से निरंतर संवाद एवं सहयोग बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है। क्षेत्र में सौहार्द, सुरक्षा, एवं विश्वास बहाली के लिए प्रतिबद्ध प्रयास लगातार जारी रहेंगे। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक बीएल ठाकुर, एएसआई बीएम चौधरी, प्रधान.आर. अवधेश मिश्रा, आर. कमलकांत यादव, आर. अंकित कनौजिया, राजभान, बुद्धू, ग्रामरक्षा समिति के सुधीर बर्मन व सीताराम पटेल की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार