बाकल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले गिरोह को दबोचा, होली एवं रमजान पर्व को शान्ति एवं सदभाव से मनाने दी समझाईस

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे अवैध शराब बेचने वालो के विरुद्ध थाना बाकल अंतर्गत ग्राम सलैयाखुर्द पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पप्पी बाई बसोर पति सुखचैन बसोर उम्र 35 साल नि.सलैयाखुर्द के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब, आरोपिया तिज्जो बाई पति संजय बंशकार उम्र 25 साल नि. सलैयाखुर्द के कब्जे से 5 लीटर कच्ची महुआ शराब, संजय बंशकार पिता रमेश बंशकार उम्र 29 साल नि.सलैयाखुर्द के कब्जे से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब, खेत चौधऱी पिता समनुआ चौधऱी उम्र 60 साल नि.सलैयाखुर्द के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब, अमर सिंह पिता लाल सिंह उम्र 55 साल निवासी सलैयाखुर्द के कब्जे से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। कुल 5 आरोपियो से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
थाना बाकल अंतर्गत होली एवं रमजान पर्व को मद्देनजर लोगो को होली में रासायनिक रंगों के प्रयोग न करने, तेज आवाज में संगीत न बजाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देंने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनें की समझाईस दी गई।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर जोगेन्द्र तिवारी, प्रआर नकुल पटेल, प्रआर शिवसिंह, आर सूरलाल उईके, आर अजय कलमें, आर. राजभान पटेल, आर. इन्द्रभान मर्सकोले, म.आर. रोशनी लोधी की विशेष भूमिका रही।
