घातक हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

Oplus_16777216

घातक हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा व्दारा असामाजिक तत्वों व अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व उनकी टीम के व्दारा 1 आरोपी को एक लोहे के धारदार बकानुमा चाकू सहित पकडा।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुपनाथ तरफ रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार बका जैसा लिये घूम रहा है। जो आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। वह किसी अपराध को घटित करने के उद्देशय से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर सिदुरसी रूपनाथ के बीच मेन रोड ग्राम सुहास मोड़ पुलिया के पास एक व्यक्ति लोहे जैसी धातू का धारदार चाकू बकानुमा लिये दिखायी दिया जिसे पुलिस स्टाफ व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गए सूर्यप्रताप चौधरी पिता पचई राम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के कार्रवाई की गई। कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, प्र.आर. सुनील बागरी, आर. आकाश साहू,अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post