अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महिला मंडल ने मधई मंदिर में मनाया हरियाली तीज महोत्सव 

अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महिला मंडल ने मधई मंदिर में मनाया हरियाली तीज महोत्सव

कटनी। हरियाली तीज के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महिला मंडल द्वारा शहर के मधई मंदिर में हरियाली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने हरी साड़ी, हरी चूड़ी और मेंहदी लगाकर भजन-कीर्तन में भाग लिया और भगवान भोले नाथ जी की महाआरती और खीर का महाभोग लगाकर महा प्रसाद वितरित किया। समाज की वरिष्ठ बुजुर्ग श्रीमती प्रभा दादी ने सभी महिलाओं को आशीर्वाद दिया और समाज की एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज की अनेक महिलाएं भजन कीर्तन और हरियाली तीज में शामिल हुईं। जिसमें श्रीमती रचना गुप्ता, रजनी गुप्ता, राखी गुप्ता, बीना गुप्ता, जयंती गुप्ता, लता गुप्ता, रमा गुप्ता, शीला गुप्ता, सविता गुप्ता, उषा बंटो गुप्ता, सुषमा गुप्ता, सपना गुप्ता, रोशनी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, स्वेता गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, बेबी गुप्ता आदि शामिल थीं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post