मंदसौर की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, असफल बोरवेल व नलकूपों को बंद कराने कलेक्टर ने दिया फरमान, सूचना देने बना कंट्रोलरूम

मंदसौर की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, असफल बोरवेल व नलकूपों को बंद कराने कलेक्टर ने दिया फरमान, सूचना देने बना कंट्रोलरूम

Oplus_131072

कटनी। हाल ही में मंदसौर जिले में सड़क के किनारे स्थित खुले कुएं में वाहन गिरने से हुई दुर्घटना के मद्देनजर कटनी जिला प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसलिए नगरीय निकायों, पंचायतों और राजस्व अधिकारियों को ऐहतियातन इस मामले में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम, आयुक्‍त नगरनिगम, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं पीडब्‍ल्‍यूडी सहित सभी निर्माण विभागों और तीनों नगर परिषदों के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को खुले हुए बोर, ट्यूबवैल और खुले कुओं को तत्काल ढ़कने और आवश्यक होने पर बंद कराने के  निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया है कि मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से सूखे और बिना मुंडेर व चारदीवारी वाले अनुपयोगी और सूखे कुओं, बावड़ी और खुले बोर को बंद कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री यादव ने यह निर्देश जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से असफल और खुला बोर व कुआं तथा ट्यूबवैल को तत्काल बंद कराने की हिदायत दी है।

रहें सतर्क

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रायः नागरिकों एवं संबंधित संस्था द्वारा असफल बोरिंग और ट्यूबवैल को खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे बोर पर नजर रखें और इन्हें बंद करायें। इस मामले मे सावधानी और सर्तकता बरतें। आये दिन अन्य किसी जिले से मासूम बच्चों के बोर मे गिरने और खुले कुओं में गिरने से होने वाले हादसों की खबरें मिलती रहती है। इसलिए जनहित और सुरक्षा के मद्देनजर सावधान और सतर्क रहें।

जिले भर मे हुआ था सर्वे

बीते साल की अप्रैल माह में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के माध्यम से खुले बोरवेल और अनुपयोगी कुंओं का सर्वे कराया गया था और उन्हें बंद भी कराया गया था। लेकिन कलेक्‍टर श्री यादव ने अब फिर से एक सप्‍ताह के भीतर खुले बोरवेल और बिना मुंडेर वाले कुओं का सर्वे परीक्षण करवाकर उन्‍हें ढ़कवाने का कार्य कर राहत शाखा में प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने की हिदायत अफसरों को दी है।

खुला न रहे कुआं बोर व ट्यूबवैल

कलेक्टर श्री यादव ने बीते सप्ताह संपन्न हुई समय-सीमा बैठक में निर्देशित किया था कि जिले की सीमा क्षेत्र में खेत, खलिहान या अन्य स्थानों पर होने वाला एक भी बोर व ट्यूबवेल और कुआं को खुला नहीं रखा जाये। खुले बोर और कूपों को तत्काल ढ़ककर लोहे की जाली आदि से बंद कराया जाये।

सड़क किनारे के कुओं को जाली से ढ़ंके

कलेक्‍टर श्री यादव ने लोकनिर्माण विभाग सहित सभी सड़क निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि वे सड़क के दोनों ओर के 5-10 मीटर की दूरी तक के कुओं की जांच करायें और यदि खुले हैं तो उन्‍हें ढ़कवाया जाये, ताकि कोई अनहोनी और अप्रिय घटना घटित नहीं  होने पाये।

इन नंबरों पर दें सूचना

कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले के हर बच्चे और नागरिक की जिंदगी अनमोल है। इसलिए

यदि किसी भी व्‍यक्ति को जिले मे कहीं भी खुला बोरवेल और खुला गैर उपयोगी सूखा कुआं एवं नलकूप दिखता है, तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबरों 07622-220071 और 07622-220072 पर अवश्य देवें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟घबराहट क्यों🌟 अपनी लाज बचाने गोयनका के खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ, क्या गोयनका के खिलाफ दर्ज है अपराधिक मामला, क्या न्यायालय ने दिए गिरफ्तारी आदेश, अगर नहीं तो इतना हंगामा क्यों, पढ़े खबर विशेष