पदभार संभालने के बाद बाकल थाना प्रभारी ने पैदल पेट्रोलिंग कर लिया क्षेत्र का जायजा, कैमरों को चेक करते हुए स्थानीय लोगों से की चर्चा

कटनी। बाकल थाने की कमान संभालने के बाद आज सर्वप्रथम नवागत बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने स्टाफ के साथ क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया एवं क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों सहित स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा बाकल थाने में सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल को तैनात किया गया है। पदभार संभालने के बाद आज पहले ही दिन उन्होंने अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की एवं क्षेत्र का जायजा लिया। क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए उन्होंने दुकानों, पेट्रोल पंपों एवं घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली तथा लोगों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें। बातचीत में बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र की भौगोलिक एवं आपराधिक पृष्ठभूमि को समझने के साथ ही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के हर संभव कदम उठाए जाएंगे।