कटनी जिले में लगभग 300 निगरानी बदमाशों ने ली नशामुक्ति की शपथ, नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस के द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत आज 19 जुलाई 2025 को कटनी जिले में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं सभी अनुभागीय अधिकारियों के समन्वय से जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में एक साथ विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रमों के दौरान जिले के लगभग 300 निगरानी बदमाशों, शरारती तत्वों एवं आदतन अपराधियों, धारा 129 बीएनएस के आरोपियों को विशेष रूप से चिन्हित कर एकत्रित किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशा छोड़कर एक जिम्मेदार, स्वस्थ एवं अपराधमुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से “नशामुक्ति की शपथ” लेते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
यह पहल न केवल पुनर्वास की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि “नशा मुक्त और सुरक्षित मध्यप्रदेश” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कटनी पुलिस की एक प्रेरणादायक कोशिश है।
