निगम उपायुक्त श्री गुप्ता ने रैन बसेरा एवं फायर ऑफिस की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, नागरिकों को मुस्तैदी से सेवाएं उपलब्ध कराने दिए निर्देश

निगम उपायुक्त श्री गुप्ता ने रैन बसेरा एवं फायर ऑफिस की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, नागरिकों को मुस्तैदी से सेवाएं उपलब्ध कराने दिए निर्देश

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी के उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा शनिवार देर रात्रि शहर के बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरा आश्रय स्थल एवं फायर ऑफिस की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठहरने वाले जरूरतमंद नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को संतोषजनक बनाए रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए रैन बसेरा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा जरूरतमंदों को समय पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके पश्चात उन्होंने सिविल लाइन स्थित फायर ऑफिस का निरीक्षण करते हुए अग्निशमन वाहनों, उपकरणों एवं कर्मचारियों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए फायर अमले को सदैव सतर्क एवं तैयार रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों पर की जाने वाली अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा नगर निगम की प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी विभागीय अमले को समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…