बहोरीबंद पुलिस ने निकाली यातायात जागरूकता रैली, सड़क पर सतर्कता और जीवन रक्षा का दिया संदेश

Oplus_16908288

बहोरीबंद पुलिस ने निकाली यातायात जागरूकता रैली, सड़क पर सतर्कता और जीवन रक्षा का दिया संदेश

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्कर्मा के निर्देशन व अति. पुअ डा. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो एवं सडक सुरक्षा से संबंधित नवचारो, शोशल मीडिया एव अन्य माध्यमो से चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत आज 13 जनवरी 26 को थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई। पुलिस स्टाफ तथा गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे थाना परिसर बहोरीबंद से बहोरीबंद कस्बा, मोहाई तिराहा तक दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनकर वाहन रैली निकाली गई। रैली में पुलिस व गणमान्य नागरिको ने आम लोगो को जनजागरुकता संदेश, सडक पर लापरवाही न बरतने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस विभाग ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नियमो का अनिवार्य़ रुप से पालन करे। पुलिस ने लोगों को समझाइए देते हुए कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करे, निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखे तथा नशे की अवस्था मे वाहन न चलाये, दुर्घटना की स्थिति मे घायलो की सहायता कर मानवता का कार्य करें। आपकी सतर्कता से किसी की जिंदगी बच सकती है। सुरक्षित चले सुरक्षित पहुचे। लोगों को “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश दिया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post