60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया आदतन अपराधी, बिलहरी पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व विक्रय के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने विगत 13 जनवरी 2026 को कच्ची शराब सहित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मतवारी हार बगीचा में अवैध शराब विक्रय करने के इरादे से घूमते हुए पकड़ा गया। जिसके पास ही चार डब्बे रखे थे वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर सुधीर नरगड़िया पिता बुद्धू लाल नरगडिया निवासी ग्राम करहिया कला को पकड़ा गया। उक्त चार डिब्बों में हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, प्रआर धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा, व्यास गुप्ता, आर. लव उपाध्याय, दिल्केश्वर सिंह, संदीप भलावी, विकास का सराहनीय योगदान रहा।








