चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन रक्षा के लिए लगाए हेलमेट, सड़क सुरक्षा माह के तहत निकली जागरूकता रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन रक्षा के लिए लगाए हेलमेट, सड़क सुरक्षा माह के तहत निकली जागरूकता रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

कटनी। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज 12 जनवरी 2026 की दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आयोजित रैली का उद्देश्य विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान “हेलमेट पहनें – सुरक्षित रहें” एवं “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” जैसे संदेशों के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया गया। पुलिस ने नागरिकों को संदेश दिया कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में सिर में चोट से मृत्यु का खतरा अधिक होता है, जबकि हेलमेट के नियमित उपयोग से गंभीर चोट की संभावना 60–70 प्रतिशत तक कम की जा सकती है। कटनी पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा के लिए किया जाना चाहिए। पुलिस एवं जनता के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी संभव है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आगे भी जागरूकता कार्यक्रम, चेकिंग अभियान एवं जनसंपर्क गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी। कटनी पुलिस ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा की हेलमेट कानून की मजबूरी नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है। इसे अपनी आदत बनाएं और सुरक्षित यातायात संस्कृति को अपनाएं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post