आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग एवं शेड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन, रामकृष्ण परमहंस वार्ड में विकास को मिली गति
कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा शहर के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग में सीसी रोड एवं शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम महापौर प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विकास कार्यों के अंतर्गत लगभग 14 लाख रुपये की लागत से आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग में सीसी रोड निर्माण तथा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं धार्मिक आयोजनों एवं पूजा-पाठ के दौरान श्रद्धालुओं को धूप व वर्षा से भी राहत मिलेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम का प्रमुख लक्ष्य शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का सशक्तिकरण करना है। महापौर ने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास आधारभूत सुविधाओं का विकास न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी मजबूती प्रदान करता है। क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी ने विकास कार्यों के लिए नगर निगम एवं महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, गोविंद चावला, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, सीमा श्रीवास्तव, सुनीता कमलेश चौधरी, पूर्व पार्षद डब्बू रजक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमती सूरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएँ, ताकि आमजन को शीघ्र ही इनका लाभ मिल सके। भूमिपूजन के दौरान उपयंत्री संजय मिश्रा, ठेकेदार दिनेश गुप्ता, स्थानीय जनों में इंद्रपाल सिंह, मृगेंद्र सिंह परिहार, यशपाल सिंह, शील ठाकुर, राहुल तिवारी, राज सोनी, ओमप्रकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति रही।








