बड़वारा में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे 19 बच्चे, एक छात्र गंभीर, सुबह हुआ हादसा

बड़वारा में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे 19 बच्चे, एक छात्र गंभीर, सुबह हुआ हादसा

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। धनवारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने किड्स केयर नामक निजी विद्यालय की बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार 19 बच्चे सुरक्षित हैं, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है की मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल बस विलायत कला गांव से बच्चों को लेकर कटनी की ओर जा रही थी। धनवारा गांव के समीप पहुंचते ही ट्रक क्रमांक CG 10 BS 8292 ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएचएआई के ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हाईवे पर यातायात बहाल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post