एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को राजस्थान जोधपुर से किया दस्तयाब
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक उषा राय के मार्ग दर्शन में एनकेजे थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को अपहर्त बालिका को तलाश करने में सफलता मिली है।
आपरेशन मुस्कान के तहत कटनी पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक, बालिका की दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बालिक के दस्तयाबी के लिए टीम गठित की गई। साइबर सेल कटनी की मदद से थाना एन.के.जे. की टीम ने राजस्थान जोधपुर से अपहृत नाबालिग बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया। थाना लाकर परिजनो को सुरक्षित बालिका को सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस के कार्य की सराहना की है।।कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि केवल उइके, आर. जयंत कोरी, महिला सैनिक सरोज, साइबर सेल कटनी टीम से आर शुभम गौतम, आर. अजय साकेत, आर. चंदन एवं एनआरएस सोनू कहार व सरस्वती बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।







