जिले भर में आयोजित हुआ जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर, लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण की पहल

जिले भर में आयोजित हुआ जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर, लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण की पहल

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थानों में गुरुवार को जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं जनता की शिकायतों का प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में दिनांक 11 दिसंबर 2025 को समस्त थानों में जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आवेदकों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के आवेदकों को संतुष्टिपूर्वक सुना गया तथा संतोषजनक निराकरण कर शिकायतों को बंद कराया गया।
जनसुनवाई शिविर में भी बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया। जिला पुलिस कटनी नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी जनहितकारी पहलें भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

साधूराम और ए. रविन्द्र राव स्कूल में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निगमायुक्त ने लिया जायजा, स्टेशन रोड पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर खुली नाली को कव्हरिंग करने अधिकारियों को दिए निर्देश