सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने ढीमरखेड़ा थाने में लगा शिविर, थाना प्रभारी ने की पीड़ितों से चर्चा

Oplus_16908288

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने ढीमरखेड़ा थाने में लगा शिविर, थाना प्रभारी ने की पीड़ितों से चर्चा

कटनी। सीएम हेल्पलाइन में लगातार दर्ज हो रही शिकायतों का समाधान करने के लिए आज ढीमरखेड़ा थाना परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिकायतकर्ता अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे और वहां पर मौजूद ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उनसे चर्चा करते हुए तत्काल समस्या का निदान बताया और सीएम हेल्पलाइन बंद कराई।
जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि आज थाना ढीमरखेड़ा थाने में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश प्राप्त हुए थे कि अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण कराए। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डा. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुना जाकर उनके निराकरण के प्रयास किए गए। समाचार लिखे जाने तक चार शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक हो चुका था।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

साधूराम और ए. रविन्द्र राव स्कूल में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निगमायुक्त ने लिया जायजा, स्टेशन रोड पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर खुली नाली को कव्हरिंग करने अधिकारियों को दिए निर्देश