सुबह 9 बजे के पहले संचालित नहीं होंगे स्‍कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Oplus_16908288

सुबह 9 बजे के पहले संचालित नहीं होंगे स्‍कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कटनी। जिले में चल रही तीव्र शीत लहर और अत्यधिक ठंड के मद्देनजर छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुये कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय को प्रातः 9 बजे के बाद संचालित करने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय के संचालन का समय बदला गया है, लेकिन परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा, उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। सभी संबंधित प्राचार्यों और शिक्षकों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post