खेत की रखवाली करने गए युवक की खेत में मिली लाश, ढीमरखेड़ा के झिन्ना पिपरिया की घटना, गांव में खलबली, जांच में जुटी पुलिस

खेत की रखवाली करने गए युवक की खेत में मिली लाश, ढीमरखेड़ा के झिन्ना पिपरिया की घटना, गांव में खलबली, जांच में जुटी पुलिस

कटनी। घर से खेत की रखवाली करने के लिए घर से रात में निकले युवक की लाश दूसरे दिन सुबह खेत के पास पाई गई। युवक की लाश खेत के समीप पाए जाने से गांव में खलबली मच गई। पुलिस ने युवक के शव को जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि आज ग्राम झिन्ना पिपरिया के युवक भागीरथ उर्फ कुलदीप कुम्हार पिता बद्री कुम्हार उम्र 23 वर्ष का शव उसके खेत के पास से बरामद हुआ है। आपको बता दें कि उक्त युवक अपने खेत की रखवाली करने के लिए कल रात में अपने घर से निकला था। आज सुबह जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान कुछ ही देर में युवक का शव खेत के पास झाड़ियों के पास पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया करंट लगने से युवक की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post