मालवाहकों में आसमान छूती लोडिंग से बढ़ रहा खतरा, यातायात ने चलाई मुहीम, नौ ओवर हाइट वाहन पकड़े, लगाया जुर्माना, दी हिदायत
कटनी। शहर के व्यस्ततम बाजार में मालवाहकों में ओवर हाइट लोडिंग इस समय चिंता का विषय बनी हुई है। यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही में बरती गई ढील का फायदा उठाते हुए लगातार ट्रांसपोर्ट संचालक एवं वाहन मालिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर तांडव मचा रहे हैं। लगातार नियमों की अनदेखी किए जाने और सड़क पर मालवाहकों की धमाचौकड़ी को देखते हुए विगत दो दिनों से ट्रैफिक पुलिस कार्यवाही कर रही है। दो दिनों में 9 वाहन चालकों को ओव्हर हाइट माल ले जाते हुए पकड़ा गया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों पर कमर्शियल वाहनों में ओवर हाइट मॉल लोड कर परिवहन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विगत 2 दिवस में कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन में ओवर हाइट मॉल लोड कर परिवहन करते पाए जाने 9 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर 4500 रूपये समन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों को सुरक्षित और जिम्मेदारी से चलाएं।








