एक ही छत के नीचे कई तरह की बीमारियों के लिए मिला स्वस्थ लाभ, विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर आयोजित
कटनी। गत दिवस नगर पालिक निगम कटनी के पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू एवं पार्षद प्रियंका बिट्टू द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर साइट सेवर ग्रुप, सद्गुरु ट्रस्ट के तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का निशुल्क आयोजन गुरुद्वारा भवन बरही रोड कटनी में आमजन हेतु किया गया। स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ उद्योगपति मनीष गेई, डॉक्टर प्राची शर्मा, डॉ परवीन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोगों को राहत कार्य लाभ प्रदाय किया गया। शिविर में अलग-अलग विभाग का आयोजन था जिनमें मुख्य रूप से हृदय, दांत, हड्डी, स्त्री, नेत्र रोग का इलाज किया गया एवं निशुल्क दवाइयां तथा निशुल्क चश्मा भी प्रदाय किए गए। शिविर में आए लोगों ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा की और व्यक्त किया कि बहुत ही सराहनीय आयोजन है। एक ही छत के नीचे हर विभाग का इलाज किया जा रहा है। जहां इलाज के लिए जबलपुर, नागपुर जाकर हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं वही इलाज यहां पर निशुल्क हो रहा है। गंभीर इलाजों का परामर्श भी निशुल्क किया जा रहा है जो की जनता के हित में एक बहुत ही अच्छी पहल है। बहुत ही कम समय में और बहुत ही सरल सहज व्यवहार के साथ आयोजकों एवं चिकित्सकों द्वारा कार्य कर शिविर का आयोजन किया गया। शिवर आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला, उद्योगपति मनीष, गेई, समाजसेवी सौम्या रांधेलिया, चोखे भाई, डॉक्टर प्राची शर्मा, डॉक्टर प्रियंक दुबे, डॉक्टर गणेश, डॉक्टर पायल गनवानी इत्यादिजन उपस्थित रहे।








