स्टाफ नर्स का सूना मकान बना निशाना, दिनदहाड़े जिला अस्पताल परिसर में सनसनीखेज चोरी, नगदी और लाखों के जेवर लेकर चोर चंपत
कटनी। कटनी शहरी क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात में जहां माधव नगर थाना क्षेत्र से चोर एटीएम ही उखाड़ ले गए वहीं दोपहर में यह खबर आई कि चोरों ने स्टाफ नर्स के मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में मुख्य स्वास्थ अधिकारी कार्यालय के सामने बने कर्मचारी आवास में निवासरत स्टाफ़ नर्स के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी से खलबली मच गयी। बताया जाता है की कल्पना सेन स्टाफ नर्स जो कि जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे ड्यूटी गई थी। अस्पताल से वापस आकर देखा तो अलमारी टूटी थी, जिसमें रखे नगद 10 हजार, नाक, कान के जोड़े, मंगल सूत्र, कमरबंद लगभग 5 लाख करीब के जेवर चोरों ने पार कर दिए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश कर रही है।








