पीएम श्री बालक माध्यमिक शाला रीठी के छात्र ने राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रो में दिखाया दमखम, नेशनल के लिए हुआ सलेक्शन, लोगों ने दी बधाई

Oplus_16908288

पीएम श्री बालक माध्यमिक शाला रीठी के छात्र ने राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रो में दिखाया दमखम, नेशनल के लिए हुआ सलेक्शन, लोगों ने दी बधाई

कटनी। खेलों के क्षेत्र में एकबार फिर रीठी के बेटे ने इतिहास रच दिया है और इंदौर में दमखम दिखाकर नगर के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। रीठी निवासी छात्र हामिद खांन ने इंदौर में आयोजित अंडर 14 में राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में रीठी विकास खंड का प्रतिनिधित्व किया है। इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता से रीठी विकास खंड से 35.50 मीटर थ्रो कर द्वितीय स्थान हासिल कर अपने रीठी नगर को गौरवान्वित किया है। हामिद खांन का नेशनल के लिए सलेक्शन हो गया है। संस्था के होनहार छात्र की इस सफलता पर प्रधानाध्यापक प्राण सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अंजना शुक्ला, शालिनी सकवार, पुष्पलता मिश्रा, अतिथि शिक्षक सोनू विश्वकर्मा, सतेंद्र विश्वकर्मा एवं गुमान यादव सहित क्षेत्रीय लोगों ने गर्व व्यक्त किया है एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post