उमरियापान पुलिस ने दीपावली के पूर्व दो परिवारों की लौटाई खुशियां, गुम हुए दोनों परिवारों सदस्यों को पहुंचाया घर, परिजनों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

उमरियापान पुलिस ने दीपावली के पूर्व दो परिवारों की लौटाई खुशियां, गुम हुए दोनों परिवारों सदस्यों को पहुंचाया घर, परिजनों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

कटनी। दीपावली पर्व के ठीक 1 दिन पहले उमरिया पान पुलिस ने दो परिवारों से बिछड़े दो लोगों को तलाश कर सुरक्षित परिवार के पास पहुंचा दिया। अपने गुम सदस्यों को वापस पाकर दोनों परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि 8 अक्टूबर को थाना क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 5 अक्टूबर की सुबह 08 बजे उसका लडका संतोष उर्फ दीपक चक्रवर्ती घर से जबलपुर जाने की बात कहकर गया था, जो घर वापस नहीं आया। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पति लक्ष्मी पिता पूरन पटेल निवासी धौरेशवर का काम करने उमरियापान गया था जो वापस घर नही लौटा। रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश कर जबलपुर व सनकुई से उन्हें खोज निकाला गया। उमरियापान पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियो को दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया गया। गुम हुये व्यक्तियों को पुलिस की तत्परता से दीपावली पूर्व गुम हुये व्यक्तियों के मिलने पर दोनों परिवारों की खुशी चौगुनी हो गई, दोनों परिवार के लोगों द्वारा उमरियापान पुलिस की कार्यक्षमता की प्रशंशा की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, प्र.आर. योगेन्द्र सिंह, आर. योगेश पटेल व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post