बड़वारा पुलिस नें 24 घंटे के अंदर चोरी गई ऑटो ई-रिक्शा एवं बैटरियां दो अलग-अलग स्थानों से की बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

बड़वारा पुलिस नें 24 घंटे के अंदर चोरी गई ऑटो ई-रिक्शा एवं बैटरियां दो अलग-अलग स्थानों से की बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चोरियों की रोकथाम एवं चोरी हुए समान की बरामदगी एवं आरोपियों की तलास करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वारा उनि केके पटेल के नेतृत्व में बड़वारा में चोरी गयी ऑटो ई-रिक्शा एवं बैटरियों की बरादमगी कर चोरी की घटना का खुलाशा किया बाया।
बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को रामजी यादव निवासी बछौली ने थाने में शिकायत दर्ज कराया की उसका ई रिक्शा क्रमांक MP-21-ZB-3026 जिसे उसने अपने दोस्त धनुषधारी साहू पिता रामभजन साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम भनपुरा थाना बड़वारा को चलाने के लिये नवरात्रि में दिया था।17 अक्टूबर 25 को सुबह 08 बजे करीबन घर आकर उसने बताया कि ई रिक्शा घर के सामने रोड के किनारे खडा कर चका में चैन बांध कर घर के अंदर सो गया था। रात 2 बजे तक गाडी खडी थी सुबह करीबन 04 बजे उठकर देखा तो रोड के किनारे रिक्शा नही था। आस पडोस गांव में जाकर पता किया पर पता नहीं चला। रिक्शा कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण कायम किया गया।
इसी तरह 17 अक्टूबर को अभिषेक गोस्वामी निवासी ग्राम बिजौरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को रात्रि 08 बजे वे लोग अस्थि बिसर्जन करने प्रयागराज चले गए थे। इस बीच इसकी नई ऑटो ई रिक्शा बिना नंबर की घर के बगल में मंदिर के सामने खड़ी कर गए थे। छोटे भाई सौरभ गोस्वामी ने फोन करके बताया कि कोई अज्ञात चोर खड़ी ऑटो की बैट्री निकाल कर ले गया है। ऑटो में चार बैटरी लगी थी चारों बैटरी कीमती करीबन 80 हजार रुपए की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बड़वारा पुलिस ने चोरी गई ऑटो ई-रिक्सा की चार बेटरियां एवं ऑटो ई-रिक्शा कीमती आरोपी मासूम बर्मन पिता कमलेश बर्मन उम्र 19 साल निवासी बरगवां चांदी की दफाई थाना रंगनाथ नगर एवं मोहित बंशकार पिता सुरेश बंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी बंगला लाईना थाना माधवनगर जिला कटनी, प्रदीप सिंह पिता मदन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी मंगल नगर छपरवाह थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी से जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. कृष्ण कुमार पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र चढ़ार, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक बृजलाल प्रजापति एवं आरक्षक रवि कुमार कोरी की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post