आज आरटीओ ने कटनी-मैहर रोड पर की सघन जांच, सात वाहनों पर की कार्रवाई, 40 हजार का ठोका जुर्माना

आज आरटीओ ने कटनी-मैहर रोड पर की सघन जांच, सात वाहनों पर की कार्रवाई, 40 हजार का ठोका जुर्माना

कटनी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध व अनियमित परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पॉल के नेतृत्व में तीसरे दिन भी कटनी-मैहर रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले सात वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 40 हजार का जुर्माना वसूला गया, जबकि तीन वाहन जप्त कर थाना कुठला में खड़े किए गए हैं।
जांच के दौरान अलग-अलग प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं। यूपी पासिंग वाहन UP21CT9886 एवं MP34H0990 में निर्धारित ऊंचाई से अधिक माल लोड पाए जाने पर 6 हजार का जुर्माना लगाया गया। वाहन MP21ZB1012 में फिटनेस प्रमाण पत्र एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) नहीं होने के कारण 8 हजार की वसूली की गई। इसी प्रकार, वाहन MP17G2245 में PUC नहीं होने पर 5 हजार, जबकि MP21G2880 में बीमा, फिटनेस और PUC तीनों दस्तावेज नहीं होने के चलते 13 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा वाहन MP21G1513 में भी PUC के अभाव में 5 हजार की कार्रवाई की गई। वहीं, वाहन MP20LB3927 में फिटनेस न होने पर 3 हजार का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा यह जांच अभियान जिले में सड़क सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और वैध परिवहन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सघन जांच अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ अधिकारी श्री पॉल ने वाहन चालकों और स्वामियों से अपील की है कि वे समय-समय पर अपने वाहनों के दस्तावेज जैसे बीमा, फिटनेस, और PUC को अपडेट रखें और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही परिवहन करें, ताकि किसी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके। यह अभियान क्षेत्रीय प्रशासन और परिवहन विभाग के समन्वय से संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देना है। जप्त किए गए तीन वाहनों की जांच जारी है, और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post