प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, खनिज का अवैध परिवहन करने पर डंपर जप्त

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, खनिज का अवैध परिवहन करने पर डंपर जप्त

कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशऔर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन के वाहनों पर संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार की देर रात दो बजे से चाका बाईपास पर वाहनो की सघन जांच की गई। रात्रिकालीन औचक जांच के दौरान कैलवारा रोड पर बिना वैध अभिवहन पास के खनिज मुरुम का परिवहन करते पाए जाने पर एक डंपर क्रमांक एमपी 21 एच 1512 को जप्त कर पुलिस थाना कुठला की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया है। उप संचालक खनिज रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इनके विरुद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।प्रकरण आगामी कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।
कलेक्टर आशीष तिवारी के सख्त निर्देश की वजह से जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच अभियान जिले के अन्य मार्गो पर भी लगातार जारी रहेगा। कार्यवाही के दौरान सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा एवं उप निरीक्षक पुलिस थाना कुठला एसआई सौरभ सोनी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post