राज्य मंत्री श्री लोधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले श्री लोधी महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक
कटनी। सेवा पखवाड़ा के तहत संस्कृति पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने गुरुवार को गांधी जयंती और पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कटनी शहर स्थित गांधी स्कूल जनपद शिक्षा केन्द्र पहुंच कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री श्री लोधी ने मद्य निषेध सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान गांधी चिंतन हाल में, गांधी के विचारों और सत्य, अहिंसा, परोपकार और सामाजिक विषमताओं विषय पर व्याख्यान दिया और कहा कि गांधी जी का चिंतन और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। साथ ही श्री लोधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब, वंचित , महिलाओं एवं युवाओ के लिए निःस्वार्थ सेवा के विचार को आत्मसात करने की बात कही ।राज्य मंत्री ने लोकल फार वोकल और स्वदेशी उत्पादों को लोगों से अपनाने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पीताम्बर टोपनानी, बीआरसी मनोज गौतम सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
