ढीमरखेडा पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर, कटनी-उमरिया जिले से चुराई तीन बाइक बरामद
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व मे ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा एक वाहन चोर से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि आज 29 सितंबर 25 को आरोपी बसंत प्रसाद पिता मुन्नी लाल साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम खमतरा से वाहन चोरी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दो मोटर साइकिल जिला उमरिया से एक मोटरसाइकिल जिला कटनी से चोरी करना बताया गया। पकड़ा गया वाहन चोर ऐसे दो पहिया वाहनों को निशाना बनाता था जिन गाड़ियों में वाहन चालक चाबियां लगी छोड़ देते थे। वाहन चोर मौका पाकर ऐसे वाहनों को लेकर रफू चक्कर हो जाता था। उक्त तीनों मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा का 35(1)(2) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसमें से दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले के कोतवाली और चंदिया थाना क्षेत्र से तथा एक मोटरसाइकिल के कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। ढीमरखेड़ा पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिलों को जप्त कर लिया है। वाहन चोर से जब्त की गई बाईकों में मो.सा. क्र. MP 54 MA 0191, एमपी 21 MD 1618 एवं एमपी 21 एम एफ 1971 शामिल हैं।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. अभिषेक चौबे, सउनि जयचंद उईके, आर.कमोद कोल, आर देवेन्द्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा।
