मित्तल एनक्लेव पुण्य धाम में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा गरबा रास, पारिवारिक माहौल में गरबे के साथ होगी भगवती आराधना
कटनी। नवरात्र के पावन अवसर पर मित्तल एनक्लेव पुण्य धाम में कल से दो दिवसीय गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मित्तल एनक्लेव कॉलोनी के अध्यक्ष राजकुमार तनवानी, अखिलेश सक्सेना, मनोहर नवानी, श्रीमती गीता सलूजा, श्रीमती सुषमा यादव ने बताया कि मित्तल एनक्लेव की पुण्य धाम गरबा समिति के नेतृत्व में 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को दो दिवसीय गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन पारिवारिक माहौल में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में इवेंट मैनेजमेंट एवं अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कॉलोनी के निखिल बहरानी और निखिल गोगवानी द्वारा किया जा रहा है।
गरबा रास कार्यक्रम में कॉलोनी वासी परिवार सहित हिस्सा लेंगे, इसके अलावा कॉलोनी वासियों के ईस्ट मित्र भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं पारिवारिक माहौल के बीच गरबा रास के साथ नवरात्र पर मां भगवती की पूजा की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
