जवारा विसर्जन जुलूस मार्ग एवं घाटों की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्णता की ओर
कटनी। भारतीय संस्कृति के प्रमुख श्रद्धा के नवरात्रि पर्व के दौरान जवारा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा प्रतिवर्षानुसार घाटों एवं जवारा विसर्जन मार्ग में की जानें वाली व्यवस्थाएं पूर्णता की ओर है।
उपायुक्त शैलेष गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जवारा विसर्जन संपूर्ण मार्ग में समुचित प्रकाश एवं साफ सफाई, पहुंच मार्गो के गड्ढों की फिलिंग, के साथ साथ मोहन घाट, सहित नगर के अन्य जवारा विसर्जन स्थलों एवं घाटों के आस पास के क्षेत्र में लगी खरपतवार को अलग करने के साथ ही संपूर्ण पहुंच मार्ग की साफ-सफाई, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव, घाटों में पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करानें के साथ ही घाटों के ऊपर नियमानुसार कुंडों पर जवारा एवं पूजन सामग्री विसर्जित कराने हेतु कुंड तैयार करानें का कार्य तेजी से प्रगतिशील जो नियत समय के पूर्व ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
