तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 12 अक्टूबर से, कलेक्टर ने की अपील, 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की दवा, जिले के 1 लाख 73 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
कटनी। जिले में 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि पल्स पोलियों के अतिरिक्त चरण के अंतर्गत रविवार 12 अक्टूबर को जिले मे स्थापित सभी पोलियों बूथों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अगर कोई बच्चा इस तिथि को दवा पीने से वंचित रहता है तो 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने सोमवार को आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पिलाने से वंचित न रहे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त तपस्या सिंह, सभी एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के 1 लाख 73 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386, सी टाइप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 1 लाख 73 हजार 418 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन भी तैनात रहेंगे।
