कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, 17 पेटी देशी शराब सहित पकड़ा गया तस्कर, विजयराघवगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को बड़े पैमाने में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश कार से शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी से 17 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब एवं कार जब्त कर उसे जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ एवं उनकी पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से अत्याधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्रय करने ले जाते हुए आरोपी को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के द्वारा लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने निर्देशित किया जाता है। जिसके पालन में गत 28 सितंबर 2025 की दरम्यानी रात पुलिस टीम द्वारा लगातार नवरात पर्व के दौरान कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुये ग्राम सिंघवारा गेट रोड पर एक संदिग्ध वाहन कार क्रमांक एम.पी. 21 सी.ए. 5948 को रोककर चेक किया गया। कार के अंदर 17 पेटी देशी प्रत्येक कागज (कार्टून) की पेटी के अंदर 50-50 देशी प्लेन शराब के कुल 850 पाव (153 लीटर) देशी प्लेन शराब सीलबंद हालत में जब्त किए गए। पकड़ी गई शराब की कीमती 76500 रूपया पाई गई।
आरोपी अमन उर्फ गबरू पिता सुरेश सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शंभू दास गली मशुरहा वार्ड कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी के पास से उक्त शराब के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं पाया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध का पाये जाने से आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब एवं कार जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध विधिवत मामला दर्ज कर आरोपी अमन उर्फ गबरू को माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया है। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर अन्य आरोपियों की तलास हेतु थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, स्वतंत्र साक्षियों की मुख्य भूमिका रही।
