नवरात्र पर्व की सप्तमी पर शहर में आयोजित धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए पूर्वमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

नवरात्र पर्व की सप्तमी पर शहर में आयोजित धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए पूर्वमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी। पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक कल शारदेय नवरात्र पर्व की सप्तमी को शहर में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शनार्थ एवं नवरात्र पर्व पर जगह-जगह आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान श्री पाठक ने सर्व प्रथम शहर की प्रसिद्ध मां जालपा का आर्शीवाद लिया।

इसके बाद पार्षद अवकाश जायसवाल द्वारा सुभाष चौक में आयोजित सुप्रसिद्ध देवी गीत एवं भजन गायक मनीष अग्रवाल के देवी जागरण में शामिल हुए तथा यहां बड़ी स्क्रीन में प्रसारित किए जा रहे भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच का भी अन्य श्रृद्धालुओं के साथ लुफ्त उठाया। सुभाष चौक में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्री पाठक साधूराम स्कूल परिसर में आयोजित व राहुल बाग में रास गरबा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने गरबा कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी वितरित किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post