बड़वारा की तरफ से कटनी लाई जा रही थी अवैध शराब, ऑटो से हो रही थी शराब की तस्करी, एक बार फिर सामने आई शराब तस्करी

Oplus_16777216

बड़वारा की तरफ से कटनी लाई जा रही थी अवैध शराब, ऑटो से हो रही थी शराब की तस्करी, एक बार फिर सामने आई शराब तस्करी

कटनी। अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाने के लिए एनकेजे पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए शराब की तस्करी करते हुए दो ई रिक्शा को जप्त किया है। पकड़े गए चार आरोपी ई रिक्शा में भारी मात्रा में शराब भर कर ले जा रहे थे। एनकेजे पुलिस द्वारा दो ई रिक्शा से 827 पाव अवैध शराब जब्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे द्दारा टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज 02 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर बडवारा की तरफ से कटनी की ओर आ रहे दो ई-रिक्शा को सन्यासी बाबा मंदिर रपटा पुल के पास मैन रोड मे पकड़ा गया। दोनों ई रिक्शा को रोककर चैक किया गया तो ई-रिक्शा में ड्रायवर सीट के नीचे, पीछे वाली सीट के नीचे एवं पीछे वाली सीट के बीच पैरदान में 477 पाव अवैध शराब एवं दूसरे आटो की सबसे पीछे वाली सीट के पीछे खाली जगह मे 350 पाव अवैध शराब रखी हुई पाई गई। ई रिक्शा से जप्त की गई कुल शराब की कीमत करीबन 77,000 रुपये है। ई रिक्शा से शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने सत्यम पटैल पिता राजेश पटेल निवासी बस स्टैंड के पीछे थाना कोतवाली कटनी, सौरभ गुप्ता पिता संतोष गुप्ता निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी, विकाश उर्फ कल्लू निषाद पिता भोला निषाद निवासी निमिया मोहल्ला थाना कोतवाली कटनी एवं रोहित बर्मन पिता संजय बर्मन निवासी नईबस्ती थाना कोतवाली कटनी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अलग अलग 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार शर्मा, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. अर्पित पटैल, आर. राजेश काछी, एन.आर.एस आनंद तिवारी, सोनू कहार की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟माइनिंग कॉन्क्लेव🌟 कटनी में 23 अगस्‍त को होगा माइनिंग कॉन्‍क्लेव, तैयारियों का प्रमुख सचिव खनिज संसाधन ने लिया जायजा, कॉन्‍क्‍लेव में शामिल होंगे देश भर के नामचीन उद्योगपति, मुख्‍यमंत्री के मुख्‍यातिथ्‍य में होगा कॉन्‍क्‍लेव