गुप्ता भोजनालय में परोसी जा रही थी शराब, बस स्टैंड क्षेत्र की होटलों में मयखाने का खेल, आबकारी विभाग ने दी दबिश, पकड़ी गई शराब
कटनी। बस स्टैंड क्षेत्र में कई होटल ऐसी हैं जहां पर खुलेआम शराब पड़ोसी जा रही हैं, आज इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब आबकारी विभाग की टीम ने बस स्टैंड परिसर क्षेत्र में मौजूद गुप्ता भोजनालय नामक प्रतिष्ठान में रेड मारी। कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने होटल से शराब की बोतले बरामद की। यहां पर बाकायदा लोगों को बैठाल कर शराब परोसी जा रही थी।
लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम गुप्ता भोजनालय में छापामार कार्यवाही की, टीम ने यहां पर कुछ शराब की बोतले भी बरामद की है। शराब जप्त करने के साथ ही आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
