ढाबों में शराब पिलाने एवं अवैध शराब बिक्री पर कटनी पुलिस ने कसा शिकंजा, एसपी श्री विश्वकर्मा ने ढाबों की कराई जांच, 6 ढाबा संचालक मिले शराब पिलाते, तीन बेच रहे थे शराब, हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप

ढाबों में शराब पिलाने एवं अवैध शराब बिक्री पर कटनी पुलिस ने कसा शिकंजा, एसपी श्री विश्वकर्मा ने ढाबों की कराई जांच, 6 ढाबा संचालक मिले शराब पिलाते, तीन बेच रहे थे शराब, हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से शराब पिलाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 पुलिस टीमों का गठन कर होटल, ढाबों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 06 ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठान में ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पाए गए, जिन पर नियमानुसार आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त 03 ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाए गए, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। होटल एवं ढाबा संचालकों को सख्त समझाइश दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त न हों। जिले में अवैध रूप से शराब बेचना, होटलों व ढाबों में शराब पिलाना अथवा सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करना पूरी तरह वर्जित है। ऐसी किसी भी गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति या होटल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध शराब बिक्री या सेवन की जानकारी हो, तो तुरंत स्थानीय थाना, कंट्रोल रूम कटनी – 7587615946 या डायल 100 पर सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post