कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में की सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों, मूंग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों को थमाया नोटिस
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड, सीएम मॉनिट, समय-सीमा पत्रों, मूंग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा करते हुए विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन दें। वहीं सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत केपीआई स्कोर की समीक्षा के दौरान उन्होंने वेटनरी, पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग का स्कोर कम होने पर इन विभागों को स्कोर में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सभी मैदानी विभागों को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन फील्ड पर अवश्य जायें। ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का सही आकलन हो सके।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि 21 दिन से कम खुलने वाली आंगनबाड़ी सहायिका का वेतन काटें और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही की जाय।
कारण बताओ नोटिस
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कचनारी लोक सुनवाई में अनुपस्थित रहने, छात्रावासों में 100 प्रतिशत नामांकन पूरा न होने तथा धरती आबा अभियान की विस्तृत जानकारी न देने पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक विमल चौरसिया की लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार रिटायर्ड आंगनबाड़ी सहायिकाओं की लॉगिन आईडी बंद न करने तथा सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं की नई लॉगिन आईडी न बनाने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय की सुस्त कार्य व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मूँग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने मूँग और उड़द के उपार्जन की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग एवं सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों से बात कर उपार्जन में आ रही समस्याओं की जानकारी लें एवं इन समस्याओं का समाधान करें। इसके लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की भी सेवायें लें।
सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में सुधार करें
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को शिकायतों के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बी ग्रेड वाली तहसीलों बड़वारा, स्लीमनाबाद एवं बहोरीबंद को राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबित शिकायतों का नियमानुसार निराकरण कर रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में स्टेट ऐवरेज से कम स्कोर होने पर स्वास्थ्य विभाग को और गंभीर होकर पूरी प्राथमिकता के साथ शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को भी निर्देशित करते हुये कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अभी सुधार की काफी संभावना है।
छात्रावासों में शीघ्र पूरा करें नामांकन
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने छात्रावासों में 100 प्रतिशत नामांकन न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रावासों में शीघ्र ही शत-प्रतिशत सीटों में नामांकन पूरा करने के निर्देश देते हुये कहा कि जरूरत पड़ने पर आस-पास के छात्र-छात्राओं का नामांकन करवायें।
समय-सीमा शिकायतों की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम कांटी एवं बचैया में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, भू-अभिलेख, एमपीईबी, वेटनरी, पीएचई, जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी, आदि की बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली बहना, रजिस्ट्री, सीमांकन, अवैध अतिक्रमण, फौती नामांतरण, राशन पर्ची से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए इन शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला श्रम अधिकारी केवी मिश्रा, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
