अगर मेरी पंचायत के बच्चे ने जिले में किया टॉप, तो मैं उठाऊंगा उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च और दूंगा लैपटॉप: बाबू ग्रोवर
कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पडखुरी सलैया मे गत दिवस छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर महिलाओं को राहत समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान मे जागरूक कर निशुल्क सामग्री का वितरण भी किया गया।
गत 16 जुलाई को शासकीय हाईस्कूल मे एक मंचिय आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बाबू ग्रोवर का पुरजोर स्वागत ग्रामीणों व अध्यापको ने किया। यह आयोजन सरपंच बाबू ग्रोवर द्वारा शासकीय हाई स्कूल के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक पटेल, द्वितीय स्थान पर रही श्रद्धा कुमारी तथा तृतीय स्थान अर्जीत करने वाली छात्रा नेहा पटेल को प्रोत्साहित करते हुए साईकल व स्मृति चिन्ह भेट करते हुए छात्रों के माता पिता को भी साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल के दर्जनों शिक्षको को भी सम्मानित करते हुए साल श्रीफल दिया गया।
इस दौरान गरीबों को सर ढकने के लिए त्रिपाल का वितरण
सरपंच बाबू ग्रोवर ने कर अपनी पंचायत के गरीबों की मदद की। उन्होंने उन गरीबों को त्रिपाल वितरित की जिनके छतो से बरसात का पानी रिस्ता है।
छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उद्योगपति सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने छात्रों से कहा की आप लोग मन लगाकर पढाई करो अगर अगामी वर्ष मेरी पंचायत का कोई भी छात्र जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करेगा मै खुद उसे लैपटॉप शिक्षा के लिए दूगा, साथ ही सम्पूर्ण शिक्षा का खर्च भी उठाउगा। कार्यक्रम मे उपस्थिति हजारो ग्रामीणो ने सरपंच की उदारता देख तालियो से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अगली कडी मे एक पेड़ मां के नाम के तहत पंचायत भवन प्रांगण मे दर्जनों पौधे लगाए गए।
पौध रोपण के साथ महिलाओं को जागरूकता व स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
पंचायत के कार्यक्रम के पश्चात राहत समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान मे महिलाओं को जागरूक करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई गयी तथा सभी को निशुल्क सामग्री वितरित की गयी। इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम सरपंच रंजन बाबू ग्रोवर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अदिति ग्रोवर ने किया।
