योग दिवस पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने आयोजित किया योग शिविर, महापौर श्रीमती सूरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ योगाभ्यास

कटनी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला इकाई कटनी द्वारा कस्तूर चंद्र कन्या विद्यालय कटनी परिसर में कटनी नगर की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिक निगम कटनी कमिश्नर नीलेश दुबे, केसीएस स्कूल की प्राध्यापक श्रीमती रूप भास्कर, भारत तिब्बत सहयोग मंच के महाकौशल प्रांत की महिला विभाग की संयोजक श्रीमती किरण पोद्दार, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया के विशिष्ट आतिथ्य, मध्य क्षेत्र के संयोजक गिरिराज किशोर पोद्दार मुख्य वक्ता एवं रामदयाल गुप्ता की अध्यक्षता तथा योग प्रशिक्षक संतोष सिंह एवं संतोष सिंह की योग में प्रशिक्षित दो बेटियों सुश्री वैष्णवी एवं वैभवी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में देव चित्र के पूजन एवं मंचासीन अतिथियों का भारत तिब्बत सहयोग मंच के दुपट्टे से सम्मान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन द्वारा योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित कराया जाना निश्चित ही सभी के लिए लाभदायक है, मुकेश चंदेरिया ने संगठन द्वारा उज्जैन में आयोजित मध्य क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी, मुख्य वक्ता गिरिराज किशोर पोद्दार ने संगठन की गतिविधियों एवं योग द्वारा जन जन को मिलने वाले लाभ की जानकारी भारत तिब्बत सहयोग मंच के नारों तिब्बत की सुरक्षा, भारत की सुरक्षा, चीन की सीमा चीन की दीवार बाकी सब चीन का कब्जा है, के बीच दी। रामदयाल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा आज के दिन योग के लिए समर्पित है क्योंकि योग से तन, मन एवं आत्मा लाभान्वित होते हैं। आइए अब हम सब संतोष सिंह के निर्देशन मे न सिर्फ यौगिक क्रियाओं को करें वरन् उन्हें सीखकर दैनिक जीवन का अंग बनायें। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मुदिता कंदेले ने किया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार, महामंत्री राजा हाके एवं व्यवस्था प्रमुख विनय कंदेले, प्रचार प्रसार प्रमु प्रताप सिंह राजपूत, सागर ताम्रकार, संगठन मंत्री संदीप पुरवार, बच्चू निषाद, डा एमएस चंदेल, राजकुमार खम्परिया, पंकज सक्सेना, महिला महामंत्री श्रीमती वंदना मिश्रा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति पार्षद शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद रीना ताम्रकार, लता अग्रवाल, शमा परवीन बानो, रश्मि चतुर्वेदी, प्रीति मेहरा ,आरएच खान, रीतिका बर्मन, शिखा परौहा, महिमा सौंधिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सचिव अरविन्द गुप्ता, श्रीमती आरती गुप्ता, आरती सेठिया, प्रतिभा सेठिया, पूर्व पार्षद बच्चू निषाद, प्रदीप गौतम एवं संगठन के अन्यान्य सदस्यों के साथ साथ स्कूल की बच्चियों की रही।