मित्तल एनक्लेव कॉलोनी में चल रहे 11 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन, पूर्व महापौर राजकुमारी जैन मुख्य अतिथि के तौर पर रही मौजूद

मित्तल एनक्लेव कॉलोनी में चल रहे 11 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन, पूर्व महापौर राजकुमारी जैन मुख्य अतिथि के तौर पर रही मौजूद

Oplus_131072

कटनी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्राम बाबा वार्ड की मित्तल एनक्लेव कॉलोनी में विगत 11 दिन से योग शिविर का आयोजन चल रहा था, जिसका आज वार्ड की पार्षद एवं पूर्व महापौर श्रीमती राजकुमारी जैन के मुख्य आतिथ्य, रघुनाथगंज वार्ड के पार्षद मिथलेश जैन के विशिष्ट आथित्य एवं कॉलोनी के अध्यक्ष विजय मोहनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समस्त कॉलोनी वासियों ने वार्ड पार्षद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी किसी कार्य के लिए उन्हें याद किया जाता है तत्काल कार्य पूरा हो जाता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती राजकुमारी जैन एवं मिथलेश जैन ने कहा कि निरंतर योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, मन शांत रहता है और इसका फायदा मिलता है। कार्यक्रम में योग करने वाली मातृशक्ति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजू तनवानी, विपिन सलूजा, मनोहर नवानी, मनीष दुबे समेत सुहाना पंजवानी, सुनीता मिश्रा, मुस्कान डोड़नी इत्यादि सैकड़ो महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि अब योग का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post