महापौर ने भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का लिया जायजा, जुलूस मार्ग का पैदल भ्रमण कर सुनी नागरिकों की समस्याएं

महापौर ने भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का लिया जायजा, जुलूस मार्ग का पैदल भ्रमण कर सुनी नागरिकों की समस्याएं

Oplus_131072

कटनी। नगर निगम प्रशासन के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली यातायात, सुगम जल निकासी आदि की सुविधाओं को मानक गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करानें के उद्देश्य से इंदिरा गांधी वार्ड स्थित बाला जी नगर, आजाद चौक से झंडा बाजार मुख्य जुलूस मार्ग में कराए जा रहे डामरीकरण कार्य का शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निरीक्षण किया जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी एवं निगम अधिकारियों की मौजूदगी रही।

गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें नाले का निर्माण कार्य -महापौर

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर में जल निकासी की सुगम व्यवस्था हेतु 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए जा रहे 450 मीटर लंबे एवं 4 फुट चौड़े नाले का निरीक्षण वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सोनी बल्ली एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान किड्स केयर कोचिंग के सामने गली के पास नाले का चेंबर क्षतिग्रस्त पाए जाने पर निर्माणाधीन एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य के दौरान आवश्यक सूचना संकेतक लगाने के साथ ही नागरिकों की सुविधा हेतु कराए जा रहे इस नाले के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किये जाने की बात महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कही गई। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में आने वाली स्थानीय समस्याओं के संबंध में भी नागरिकों से चर्चा की जाकर समस्या का निराकरण कराकर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नाला निर्माण होने से क्षेत्र की गंभीर जलप्लावन की समस्या के निराकरण होने की बात कही। इस दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक राजेन्द्र मिश्रा, बाल्मीक मिश्रा, सीबी दुबे, अनिल बैरागी, नरेन्द्र अग्रवाल, बीबी सक्सेना, आशीष बरसैंया सहित मातृ शक्ति श्रीमती शकुन गुप्ता एवं अभिलाषा श्रीवास्तव की मौजूदगी रही।

जुलूस मार्ग डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पार्षदों की टीम के साथ आजाद चौक से शेर चौक तक जुलूस मार्ग का पैदल भ्रमण कर स्थल पर चल रहे डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मार्ग के दोनों ओर बची शेष सड़क में डामरीकरण की मांग किए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा स्टीमेट आदि  के निरीक्षण उपरांत शेष बचे स्थल पर भी नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डामरीकरण अथवा पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य करानें की बात कही। जिस पर नागरिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जाकर महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान घन्श्याम सोनी, सुरेश सोनी, भोलू सोनी, संजय तीतबिरासी सहित अन्य स्थानीय नागरिकों की मौजूगगी रही।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत