फोनपे के माध्यम से धोखाधडी करने वाले तीन आरोपियों को ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफतार

फोनपे के माध्यम से धोखाधडी करने वाले तीन आरोपियों को ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफतार

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध कार्य एवं लोगो के साथ धोखाधड़ी कर लाभ अर्जित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में गत 19 जून 25 को फोनपे, गूगलपे के माध्यम से धोखाधड़ी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले 3 आरोपियों को गिरफतार किया गया।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि गत 19 जून 25 को रवीन्द्र काछी पिता कोदूलाल काछी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिलौडी ने चौकी सिलौडी आकर बताया कि वाहन कंमाक एमपी 17 सीए 1897 से आये तीन लोगो ने फोनपे, गूगलपे के माध्यम से 2000 रुपए की धोखाधडी की है। साथ ही उसके बगल वाली दुकान के मालिक साहिल यादव के साथ भी आनलाईन पेंमेट का झांसा देकर 1500 रूपये की धोखाधडी की है। रिपोर्ट पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर तत्वरित कार्यवाही करते हुये कुछ ही घंटो में प्रकरण के तीन आरोपी प्रवीण कुशवाहा, करण कुशवाहा दोनो निवासी जिला रीवा एंव बुद्धीमान कुशवाहा निवासी जिला मउगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियो से हड़पी गई राशि 3500 रुपए नगदी घटना में प्रयुक्त मोबाईल एंव कार अल्टो को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो. शाहिद, सउनि जयंचद उईके, उनि विष्णुशंकर जायसवाल, प्र.आर अतुल शर्मा, पंकज सिंह, आर अजय धुर्वे, आर. धर्मवीर सिंह, आर. रामसेवक विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत