शासकीय कर्मियों के लंबित स्‍वत्‍वों एवं अन्‍य मामलों का करे निराकरण, जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में बोले कलेक्टर

शासकीय कर्मियों के लंबित स्‍वत्‍वों एवं अन्‍य मामलों का करे निराकरण, जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में बोले कलेक्टर

Oplus_131072

कटनी। शासकीय कर्मियों के लंबित स्‍वत्‍वों और क्रमोन्‍नति, समयमान वेतनमान और एरिएर्स तथा सेवानिवृत्‍त कर्मियों के लंबित स्‍वत्‍वों का भुगतान तथा गोपनीय चरित्रावली लिखने जैसे कार्य विभागीय जिलाधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्‍ते मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा कर्मचारियों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं, स्‍वत्‍वों के भुगतान, समयमान वेतनमान और अनुकंपा नियुक्ति आदि के प्रकरणों के निराकरण के नजरिये से प्रभावी और सार्थक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में लंबित कर्मचारियों के मामलों की अद्यतन जानकारी के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने की हिदायत दी। इस बैठक में कर्मचारियों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने सेवा पुस्तिका, सामान्‍य भविष्‍य निधि पासबुक, डीपीएफ पासबुक के संधारण और अंशदायी पेंशन योजना 2005 के अंतर्गत आने वाले शासकीय कर्मियों के सेवा अभिलेखों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री यादव ने लंबित क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान के प्रकरणों और लंबित विभागीय जांच व पेंशन प्रकरणों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में सभी एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, उपसंचालक खनिज संसाधन रत्‍नेश दीक्षित, जिला श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला पंजीयक पंकज कोरी, कार्यपालन यंत्री पीडब्‍ल्‍यूडी शारदा सिंह सहित अन्‍य विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत