दिव्यांगों एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुगम मतदान बनाने हुई डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एसेसिबल इलेक्शन की बैठक, कलेक्टर श्री यादव ने यह दिए निर्देश

दिव्यांगों एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुगम मतदान बनाने हुई डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एसेसिबल इलेक्शन की बैठक, कलेक्टर श्री यादव ने यह दिए निर्देश

Oplus_131072

कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए और अधिक सुलभ एवं समावेशी चुनावी प्रक्रिया के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट माँनीटरिंग कमेटी ऑन एसेसिबल इलेक्शन की बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, निधि सिंह गोहल अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा, राकेश चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद, पी.पी.सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, जागेश्वर पाठक राजस्व अधिकारी नगर पालिक निगम एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग नि:शक्तजन विभाग के (प्रतिनिधि) तथा अशासकीय सदस्य मनोज कहार साईटसेवर संस्थां व ब्रजकिशोर पाल अध्यक्ष दिशा दिव्यांग संगठन उपस्थित रहे। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार मैपिंग और अद्यतन डेटा का रखरखाव, सुगम मतदाता जागरूकता अभियान, सक्षम बाधा मुक्त वातावरण तैयार करने पर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्यूलेस व्यवस्था, सहायक की व्यवस्था, रैम्प, व्हील चेयर, सहित होम वोटिंग की व्यवस्था और ब्रेललिपि बैलेट पेपर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के मामले पर भी व्यापक विचार- विमर्श हुआ।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत