जीएसटी पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ जनसंपर्क कार्यक्रम, जीएसटी से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

कटनी। गत 18 जून को “जीएसटी पखवाड़ा” के अंतर्गत आयुक्त सी.जी.एस.टी मुख्यालय जबलपुर के लोकेश कुमार लिल्हारे के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करदाता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, कर सलाहकार एवं सम्बंधित संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में सी.जी.एस.टी प्रभाग कटनी के सहायक आयुक्त बुटुलू माझी के साथ साथ अन्य सभी अधिकारीयों व स्टाफ की सक्रिय रूप से भागीदारी रही। उक्त कार्यक्रम एक अत्यंत संवादात्मक सत्र रहा, जिसमें सहायक आयुक्त श्री माझी द्वारा चल रहे हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई एवं जी.एस.टी से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। वहीं व्यापारिक प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, सीए एवं कर सलाहकारों द्वारा कुछ प्रमुख समस्याएं एवं सुझाव रखे गए, जिनमें यह प्रमुख बिंदु शामिल थे। मौजूद लोगों ने जो सुझाव दिए उसमें पंजीयन से संबंधित समस्याएं, आरसीएम के तहत एकत्रित आईटीसी की वापसी, कुछ वस्तुओं में जहा इनपुट टैक्स क्रेडिट काफी इकठा हो रहा लेकिन रिफंड की सुविधा नहीं है वहां आउटपुट टैक्स दर को इनपुट टैक्स रेट के बराबर किए जाने का अनुरोध एवं रेंज-विजयराघवगढ़ (वर्तमान में सतना डिवीजन के अधीन) के क्षेत्राधिकार को सीजीएसटी डिवीजन-कटनी में स्थानांतरित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
इन बिंदुओं को ध्यानपूर्वक दर्ज किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि चूंकि ये नीतिगत विषय हैं, अतः इन्हें उच्च स्तर पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में कार्यक्रम में भाग लेने एवम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आगंतुकों को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। उक्त प्रभाग कार्यालय कटनी से कार्यक्रम में दया शंकर सिंह (अधीक्षक, एंटी-इवेजन), विश्वेन्दर राणा (अधीक्षक) एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव (अधीक्षक) ने भी मंच साझा कर अपने विचार व्यक्त किए। अन्य उपस्थित अधिकारियों निरीक्षकों में सौरभ श्रीवास्तव, विनोद कुमार मीना, दिलीप कुमार चौधरी, प्रद्युम्न्न गुप्ता एवं दीपक डांगी (हवलदार) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। तथा व्यापार क्षेत्र, कर सलाहकार व सम्बंधित एसोसिएशनों से मुख्य रूप से सुशील कुमार शर्मा ( अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन), संजय गुप्ता (सचिव, टैक्स बार एसोसिएशन) एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।