जब जनता को सुविधाएं नहीं दे पा रहे तो क्यों बढ़ा रहे कर, अनावश्यक कर अधिरोपित करना गलत :बिट्टू

कटनी। आज नगर पालिक निगम कटनी मध्य प्रदेश का परिषद का सम्मेलन परिषद बैठक जैसे ही शुरू हुआ तत्काल वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा की पार्षदों को बजट की संशोधित प्रति नहीं प्रदाय की गई है। सवालों की तीखी झड़ी लगा दी गई और हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जोरदार तरीके से घेरा गया। परिषद में ले गए समस्त प्रस्ताव सिरे से ही खारिज होते हुए एक एक करके गिर गए। हर एक प्रस्ताव में श्री बिट्टू द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज की गई। यह व्यक्त किया कि जब हम जनता को इतनी सुविधा दे ही नहीं पा रहे हैं तो फिर किस बात का कर बढ़ाया जा रहा है। यह सर्वथा अनुचित है। जिस पर तर्कसंगत तर्क रखे गए जिन तर्कों से सहमत होते हुए समस्त प्रस्ताव निरस्त हो गए। जिस पर सारे अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आये।
जनता का और सदन का कीमती समय नष्ट किया
श्री बिट्टू ने आज परिषद की बैठक में यह व्यक्त किया कि जब अधिकारी कर्मचारी पूरी तैयारी से ही नहीं आते हैं तो पार्षदों और अधिकारी जनों का कीमती समय बर्बाद किए जाने के उद्देश्य मात्र से बैठक आयोजित कर ली जाती है। जो भी प्रस्ताव निगम सम्मेलन पटल पर भेजे जाते हैं वह सारे प्रस्ताव त्रुटि और कमी होने के कारण गिर जाते हैं। क्योंकि उनमें बहुत सारी कमियां होती हैं जो की जनता के खिलाफ होते हैं। इसीलिए ऐसे प्रस्ताव ऐसी नीति निर्धारण किया जाना चाहिए जिसमें की जनता का लाभ हो सके।
कर्मचारी दुर्गोत्सव समिति के लिए राशि बढ़ाई जाए
बजट बैठक में एक प्रस्ताव यह भी श्री बिट्टू द्वारा रखा गया कि नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा दशहरा पावन पर्व के अवसर पर साधु राम स्कूल के अंदर दुर्गा प्रतिमा पंडाल की स्थापना की जाती है। जिसमें जो राशि निर्धारित की गई है वह कम है। जिसे भी बढ़ाया जाना उचित होगा, जिस पर सर्वसम्मति से सभी ने अपनी सहमति दे दी।