ठेका श्रमिक की मौत पर कैमोर में प्रदर्शन, शव को कम्पनी गेट पर रखकर परिजनों के साथ दिया गया धरना

Oplus_0

ठेका श्रमिक की मौत पर कैमोर में प्रदर्शन, शव को कम्पनी गेट पर रखकर परिजनों के साथ दिया गया धरना

Oplus_131072

कटनी। एसीसी अडानी कैमोर प्लांट के तहत चल रहे एक निर्माण कार्य के दौरान कल 17 जून मंगलवार को एक 45 वर्षीय श्रमिक राम बहोरी दाहिया की तबियत अचानक खराब हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयराघवगढ़ ले जाने पर चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। श्रमिक राम बहोरी दाहिया की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कही जा रही। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी यही बता रहे पर श्रमिक के परिजन इसे मानने को तैयार नहीं।

आज सुबह से ही इस मामले को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा। मृतक मैहर के किसी गांव का रहने वाला था। आज वहां से भी भारी संख्या में ग्रामीण आ गए। श्रमिक का शव एसीसी गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। परिजनों द्वारा 5 लाख रुपये मुआवजा, पेंशन और आश्रित को नौकरी की मांग की जा रही। मौके पर एसडीएम और एसडीओपी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत