नशे में वाहन चलाने वालों पर माधवनगर पुलिस ने कसा शिकंजा, नशेड़ियों को सबक सिखाने हुई सघन जांच

कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने पदभार संभालने के बाद ही।नशे की हालत में सड़क पर उत्पात मचाने वाले एवं वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था।
पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा से प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधव नगर पुलिस ने माधवनगर चौराहे पर औचक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में संदेहास्पद लोगों और वाहनों की गहन जांच की गई। चेकिंग अभियान का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करना और सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना था। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे भी इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की वे पैनिक न हों और प्रशासन का सहयोग करें। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक भी किया और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। पुलिस आगे भी इस तरह के चेकिंग अभियान चलाती रहेगी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी। पुलिस का उद्देश्य सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और लोगों की जान बचाना है।
