रामनवमी पर 8 वीं विशाल शोभायात्रा के साथ महिलाओं ने लाल साफा पहन निकाली वाहन रैली, बुलेट पर सवार मातृशक्तिया बनी आकर्षण का केंद्र

रामनवमी पर 8 वीं विशाल शोभायात्रा के साथ महिलाओं ने लाल साफा पहन निकाली वाहन रैली, बुलेट पर सवार मातृशक्तिया बनी आकर्षण का केंद्र

Oplus_131072

कटनी। शुक्रवार की शाम शहर में अलग ही नजारा देखने को मिला। सर पर लाल साफा, डीजे पर जोशीले गीत, जो राम का नारा लगाएगा उसका भाग्य खुल जाएगा,राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की,एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारे और वाहनों पर सवार मातृशक्ति। शहर में 6 अप्रैल को निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर रामनवमी महोत्सव में श्री हिंदू उत्सव समिति महिला विंग के द्वारा यह रैली निकाली गई। इस दौरान शहर की सड़कों पर बुलेट पर सवार होकर निकलीं महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। जों आयोजित वाहन रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही हैं। रैली मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी से प्रारंभ हुई जिसका दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,सुभाष चौक सराफा बाजार, खेरमाई,लक्ष्मी नारायण मंदिर,शेर चौक, आजाद चौक होते हुए समीर राम मंदिर में समापन किया गया.जिसमें सैकड़ों मातृशक्तियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। वहीं खुली जीप पर सजीव झांकी के रूप में प्रस्तुत महारानी लक्ष्मीबाई सभी की दृष्टि का केंद्र बनीं।

महिलाओं ने टू-व्हीलर वाहनों पर भाग लेते हुए भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ नगर को गूंजायमान कर दिया। रैली के दौरान मातृशक्तियों ने भारतीय संस्कृति, मर्यादा और सभ्यता का परिचय दिया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करक मातृ शक्ति का उत्साह वर्धन किया। श्री हिंदू उत्सव समिति महिला विंग ने समस्त कटनी नगरवासियों से आगामी 06 अप्रैल को आयोजित भव्य रामनवमी शोभायात्रा में सपरिवार पधारने की अपील की है, जिससे हम सभी मिलकर अपनी संस्कृति का गौरवपूर्ण उत्सव मना सकें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली