छोटे वाहनों का आवागमन घंटाघर मार्ग पर शुरू, रात के बाद भरी वाहन भी कर सकेंगे प्रवेश, महापौर ने शुरू कराया आवागमन, परेशानियां हुई कम

छोटे वाहनों का आवागमन घंटाघर मार्ग पर शुरू, रात के बाद भरी वाहन भी कर सकेंगे प्रवेश, महापौर ने शुरू कराया आवागमन, परेशानियां हुई कम

Oplus_131072

कटनी। शहर की सबसे चर्चित समस्या जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक सड़क आखिरकार वाहनों के चलने लायक बन ही गई। हालांकि चौड़ीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है, लेकिन फिर भी सड़क को इस तरह बनाकर तैयार कर दिया गया है, कि वाहनों की आवाजाही आराम से हो सके। लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने इस मार्ग पर आवागमन भी शुरू करा दिया है।

राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए महापौर प्रीती संजीव सूरी ने कहा कि लोगों को हो रही है असुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कराया गया एवं आज 24 मार्च की सुबह से ही यहां पर दो पहिया, चार पहिया जैसे छोटे वाहनों का आवागमन प्रारंभ करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। रात के वक्त भारी वाहन भी यहां आ जा सकेंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

7k Network

Recent Post

17:38